मिर्जामुराद थाना इलाके के रूपापुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराए. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर (Serious) रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक वाराणसी से प्रयागराज (Varanasi to Prayagraj) की ओर जा रहे थे. रास्ते में रूपापुर के पास हाईवे किनारे एक ट्रक खड़ी थी, जिसे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया, हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान की कार्रवाई की जा रही है.
वाराणसी में दर्दनाक हादसा: हाईवे पर खड़ी ट्रक से भिड़े बाइक सवार तीन युवक, दो की मौत
अगला लेख




