Chandauli- मंगलवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली गेट के सामने नगर पालिका द्वारा आवंटित कटरा कि जमीन की नापी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. नगर पालिका की तरफ से ईओ (EO) और चेयरमेन (chairman) मौके पर पहुंच कर सीमांकन करा रहे थे इसी बीच मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक (SHO) गगन राज सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और काम को रुकवा दिया. सीमांकन का काम रुकते ही नगर पालिका ईओ और कोतवाली पुलिस से नोक झोंक होने लगी. ईओ और कोतवाली पुलिस की नोंकझोंंक़ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. मामले की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा (SDM Anupam mishra)और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा (CO krishan murari sharama) भी पहुंचे. दोनों पक्षों को शांत करने के बाद एसडीएम ने एक दिन का समय माँगा और मामले की जांच करने कि बात कही. इस दौरान कोतवाली गेट के सामने पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों के बीच नोकझोंक होता रहा. पालिका प्रशासन और पुलिस के बीच हो हल्ला देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी रही.
मुगलसराय कोतवाली गेट पर आवंटित जमीन पर नापी को लेकर कोतवाली पुलिस और ईओ आमने-सामने
अगला लेख




