वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर शुक्रवार को खोजवाँ इलाके से ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले चार शातिर सटोरियों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब सट्टा खेल रहे थे. पकड़े गए सटोरियों में अबरार, भानु रामपाल, महेंद्र सेठ और शमशेर शामिल है. सभी अभियुक्तों को भेलूपुर थाने लाया गया. इनके पास से कुल 5 हज़ार 200 सौ रूपये नगदी बरामद हुआ है. कीपैड मोबाइल फोन और नोटबुक़ सहित एक कैलकुलेटर भी मिला है.
रुपया कमाने के लालच में कर रहे अवैध काम
ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार इन दिनों गैरकानूनी धंधे से कम समय में तेजी से पैसा कमाने का जरीया बनता जा रहा है. कानून की नजर से बचते-बचाते कुछ लोग इस तरह के गौरखधंधे को तेजी से फैला रहे है. इस गैरकानूनी धंधों में ना तो उन्हें सरकार को टैक्स देने की जरूरत होती है और ना ही किसी सरकारी प्रक्रिया से निपटने का झंझट रहता है. इन गोरख धंधें में एक है अवैध लॉटरी का कारोबार.
वाराणसी की एसओजी-2 कर रही कठोर कार्रवाई
इस समय इसकी जड़े गहरी होती जा रही हैं. इस गौरखधंधे का खेल खेलाने वाले युवा रातों-रात मालामाल बन रहे हैं. वहीं चंद पैसों के लालच में कई लोग बर्बाद हो रहे हैं. कई परिवारों की हंसती-खेलती जिंदगी तबाह हो रही है. इस प्रतिबंधित खेल से न केवल सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई को भी गंवा रहे हैं। जिसको लेकर वाराणसी पुलिस कठोर कार्रवाई कर रहा है.




