चंदौली में P7 न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहाँ मिनी महानगर मुगलसराय में शुक्रवार क़ी दोपहर नगर पालिका ईओ (EO) राजीव मोहन सक्सेना की देखरेख में शहर के सड़कों पर आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर के सब्जी मंडी, ग़ल्ला मंडी, धर्मशाला रोड़, रोड़वेज बस स्टैंड, सपा कार्यलय सहित चकिया तिराहे व अन्य इलाके में काउ कैचर वाहन के साथ अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 13 छुट्टा पशुओं को पकड़ा गया. इन्हें विशेष वाहन से गौशाला भेज दिया गया. कल प्रमुखता से नगर क़ी सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर खबर चलाई गई थी. आवारा पशुओं के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है. जिसका नगर पालिका ईओ ने संज्ञान लिया और अभियान चलाया.

इस दौरान नगर पालिका ईओ ने बताया कि कल 13 मवेशी को पकड़ गौशाला में भेजवाया गया है. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि यदि नगर के सड़क और गलियों में आवारा पशु घूमते पाए गए तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अपने पशुओं को पुन: छुट्टा सड़क पर न छोड़े अन्यथा पशु पलकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.




