चंदौली जनपद के मुगलसराय कस्बा और सड़कों पर बार बार जागरूक करने के बाद भी आम जनमानस की लापरवाही का यह आलम है कि सड़कों पर लोग कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं. डीडीयू नगर पालिका भी शहर को स्वच्छ बनाने के मूड में आ गई है. नगर पालिका ईओ ने आदेश जारी कर सड़क पर कूड़ा फेंकने या जलाने पर कड़ी कार्रवाई का फरमान जारी किया है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (EO) राजीव मोहन सक्सेना ने रविवार की सुबह नगर के जीटीआऱ ब्रिज से लेकर सुभाष पार्क तक सभी दुकानदारों और ठेला या अन्य रूप से कूड़े-कचरे को सड़क पर फेंकने वालों को सख्त आदेश जारी कर चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में सड़क पर कूड़ा न फेंके, कूड़ा को एक जगह डंप करें और दुकान पर कूड़ा की गाड़ी आने पर उसमें कूड़ा डाल दें. उन्होंने चेताया कि नियमों की अनदेखी होती मिली तो संबंधित क्षेत्र के लोगों पर जुर्माना के साथ कार्रवाई की जायेगी.




