मऊ जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने शुक्रवार नौ निरीक्षक सहित पांच थानाध्यक्षों का तबादला किया है. पुलिस लाइन में पड़े संजय सिंह को सरायललखँसी का मिला चार्ज, सरायललखँसी निरीक्षक रहें पंकज पांडे को भेजा गया जन शिकायत प्रकोष्ठ, संजय त्रिपाठी को मीडिया सेल से भेजा गया दोहरीघाट, दक्षिणी टोला के प्रभारी निरीक्षक, राजकुमार सिंह दोहरीघाट से भेजे गए डीसीआरबी, गैर जिला स्थानांतरण हुए योगेंद्र कुमार सिंह को दोहरीघाट से भेजा गया पुलिस लाइन. नीचे देखें लिस्ट…..👇👇
MAU News: पुलिस कप्तान इलामारन जी ने चलाई ‘तबादला एक्सप्रेस’, नौ निरीक्षक सहित पांच थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव: किसे कहां मिली तैनाती? देखें यहां
अगला लेख





