चंदौली— बबुरी इलाके के धनेजा गांव के नहर में ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी घुस गया. खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसल डूब गई. खेतों में पानी भरने से सैकड़ो बीघा में हो रही गेहूं, आलू व सरसों की फसल को नुकसान हुआ है. सिंचाई विभाग की लापरवाही से छोड़े गए पानी ने किसानों को पूरी तरह बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. आगे पुलिया बनने के कारण नहर का पानी बबुरी स्थित यूनिवर्सल पब्लिक के पास से रोक दिया गया था. अचानक सिंचाई विभाग के लापरवाह कर्मचारियों ने उसको खोल दिया. अचानक पानी खुलने के बाद नहर ओवरफ्लो होने लगा. खेतों में पानी घुस गया. किसानों के करीब सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई. गांव वालों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर जब ग्रामीणों ने देखा तो पूरी फसलें पानी में डूब चुकी थीं. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप एक पुलिया का निर्माण चल रहा था जिसके कारण पानी को बबुरी से रोकवाया गया था. आज बिना बताए सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने उसे खोल दिया जिस कारण गांव के खेतों में पानी भरा गया. खेत जलमग्न होने की सूचना पर सैकड़ो किसान आक्रोशित हो गए. सूचना के बाद आक्रोशित किसानों को समझाने बबुरी पुलिस पहुंची. बबुरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने सिंचाई विभाग के एक्सीसन और एसडीओ को बुलवाया.
पीड़ित किसानों ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि तत्काल नुकसान का आकलन कराया जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
चंदौली के धनेजा गांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही से खेतों में भरा पानी : सैकड़ो बीघा फसल हुए जलमंग्न, आक्रोशित किसानों को समझने में जुटे रहे बबुरी थाना प्रभारी
अगला लेख




