चंदौली— नए वर्ष पर जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी के बाद जिले के कई उप-निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है. कुल चार उप-निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है. कस्बा चौकी इंचार्ज को जंगल का रास्ता दिखाया गया है. जन शिकायतों के निस्तारण में उनकी तमाम शिकायतें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आये दिन पहुंचती थी. मझगावां चौकी प्रभारी रहे वीरेंद्र कुमार यादव को चंदौली कस्बा का चौकी प्रभारी बनाया गया है. कस्बा चौकी इंचार्ज रहे देवेंद्र कुमार सिंह को मझगावां चौकी पर भेजा गया है. इसी तरह चकिया में तैनात दो दारोगा को यूपी डायल 112 और न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया.
चंदौली एसपी ने चार उप-निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव: वीरेंद्र कुमार यादव को सदर के कस्बा चौकी की कमान
अगला लेख




