चंदौली: चार दिन की लोड टेस्टिंग के बाद आज शाम 6 बजे से एनएच 29 रिंग रोड पर पूर्णतः बहाल हुआ दो पहिया तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का आगमन,लेकिन भारी वाहनों को अभी भी प्रतिबंधित किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने यातायात विभाग के जरिये आमजन को सूचना दी है कि अब दो,तीन व चार पहिया वाहन बेरोकटोक पुल से आ जा सकेंगे. आपको बता दें कि इस पुल के चालू होने से चन्दौली जिले के मुग़लसराय,चकिया आदि क्षेत्र के लोगो को अब एयरपोर्ट,लखनऊ आदि जगहों के लिए मालवीय सेतु व वाराणसी के भीषण जाम से निजात मिलेगी. इतना ही नही बिना स्पीड ब्रेकर वाले इस रिंग रोड से गुजरने पर फ्यूल व समय की भी बचत होगी. इसका सीधा लाभ उनलोगों को मिलेगा जो दिल्ली,लखनऊ,नेपाल आदि जगहों के लिए पहले वाराणसी जाम के पिक ऑवर खत्म होने का इंतजार करना पड़ता था साथ ही वाराणसी के जाम में अक्सर लोगो की प्लेन छूट जाया करती थी. इसके अलावा चन्दौली से वाराणसी कार्य स्थल पहुचने में भी समय की बचत होगी.
रिंग रोड पर आज से आगमन हुआ शुरू, 04 दिनों तक चला लोड टेस्टिंग के बाद खोल दिया गया रिंग रोड़ का ब्रिज, बड़े वाहन रहेंगे प्रतिबंध
अगला लेख




