धानापुर कस्बा से घर लौट रही एक महिला से दो ठगों ने सोने के बाली और मंगलसूत्र ठग लिए. यह घटना ब्लॉक मुख्यालय एक निजी अस्पताल के समीप सोमवार शाम को हुई. ठगों को सीसीटीवी फुटेज देखा गया है.

महराई गांव निवासी मुराही देवी (40) कस्बे से सामान लेकर लौट रही थीं. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके पीछे आए और बातचीत में उलझा लिया. कुछ ही देर में आरोपियों ने चालाकी से बैग में रखा 30 हज़ार रुपया थमा दिया. महिला के कानों से बाली और मंगलसूत्र उतार लिए. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कुछ देर बाद महिला ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में महिला के साथ दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं. पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है. धानापुर इंस्पेक्टर त्रिवेणी सेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ठगों की पहचान कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी.




