चंदौली में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक सर्किल ऑफिसर (सीओ) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इस फेरबदल में अरुण कुमार सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का सीओ बनाया गया है. पंडित दीनदयाल नगर के सीओ रहे कि मुरारी शर्मा को अब ट्रैफिक, लाइन, कार्यालय देखेंगे. इंस्पेक्टर से सीओ बने अरुण कुमार सिंह कुछ दिन पहले चंदौली में आए थे. बाराबंकी जिले में इंस्पेक्टर से प्रमोशन पाकर सीओ बने अरुण कुमार सिंह चंदौली में ट्रैफिक, लाइन, कार्यालय देख़ रहे थे. जिन्हें अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की कमान सौंप गई है.
चंदौली में CO का ट्रांसफर: SP ने किया फेरबदल, पीडीडीयू नगर की कमान अरूण कुमार सिंह को, पीडीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा संभालेंगे ट्रैफिक और कार्यालल की कमान
अगला लेख




