चंचल सिंह —
चंदौली— जनपद में आज नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां सुबह 11 बजे से समारोह की शुरुआत होगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार, उप-जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा और डीडीयू रेलवे के कमांडेंट जेथिन बी राव, सीओ दीनदयाल नगर कृष्ण मुरारी शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें और जवानों की सलामी लेकर उनका मनोबल बढ़ाया. इस अवसर पर वे जनपदवासियों को सुरक्षा और जागरूकता से जुड़ा संदेश भी दिया. इस दौरान एडीएम राजेश कुमार ने कहा — नागरिक सुरक्षा बल जनपद में आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, दुर्घटनाओं में सहायता और राहत कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देते आए हैं. स्थापना दिवस का उद्देश्य उनके साहस, सेवा भावना और समर्पण को सम्मान देना है. ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश तिवारी, योगेश कुमार श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता (चीफ वार्डन), संजीव अग्रवाल, नंद गोपाल सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, लोमेश परमार, चंद्रप्रकाश चौरसिया सहित आंचल श्रीवास्तव शामिल रहें.




