जौनपुऱ: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के अरुआंवा बाजार के पास बुधवार की देर रात एक युवक को तीन बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गए. गोली से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. युवक की पहचान देवरिया गांव निवासी धीरज यादव (23) के रूप में हुईं.
वही, जौनपुर ग्रामीण एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर सिकरारा निवासी राजा पासी और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं. पुलिस ने राजा पासी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.




