चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई.
सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनियाँ गांव निवासी 21 वर्षीय निर्भय कुमार पाण्डेय बिजली विभाग में मीटर लगाने का काम करते थे. गुरुवार को वह मुगलसराय काम करने के लिए आए थे. काम निपटाकर देर शाम वह घर लौट रहे थे. अभी वे झांसी गांव के समीप हाईवे पर पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन चपेट बाइक सवार को कुचलते हुए भाग निकला. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटे थे. मौत की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस सबंध में सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है.




