प्रयाग इंटरनेशनल के छात्रों ने जीत जिला योग चैंपियन का किताब, प्रतियोगिता में जीते मेडल, खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर हुआ स्वागत; विद्यार्थियों ने किया स्कूल का नाम रोशन
चंदौली : मुगलसराय के परशुरामपुर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में योग एसोसिएशन आफ चंदौली और स्पोर्टस एसोसिएशन आफ चंदौली द्वारा आयोजित चौथी जिला योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया था. जिले के 10 विद्यालयों के बच्चों ने इस प्रतिभाग में हिस्सा लिया था. प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में 13 गोल्ड, 17 रजत और 18 कांस्य मेडल हासिल किए. शनिवार को स्कूल लौटने पर प्राचार्य, शिक्षकों और साथी विद्यार्थियों ने उनका भव्य स्वागत किया और बधाई दी.
यह प्रतियोगिता सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी, जिसमें अंडर-5, अंडर 8, अंडर 11, अंडर 14 और अंडर 18 जैसे खेल शामिल थे.स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
इन विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया, कक्षा वार परिणाम
कक्षा- 2
स्वर्ण – सोनम पाल रजत – अभीरा सिन्हा, आराध्या यादव, शुभम मिश्रा, ऋतिक राज, मानवी यादव कांस्य – अंति मा यादव, अंश पटेल, सार्थक पांडेय अन्य प्रतिभागी – आराध्या यादव, प्रियांशी यादव
कक्षा – 3
स्वर्ण – अंश बी. प्रिंकर, अर्णव शर्मा रजत – प्रिया यादव कांस्य – अस्तित्व मिश्रा, नव्या केशरी अन्य प्रतिभागी – प्रियांशी यादव, रियाध्या, नंदनी शुक्ला
कक्षा -4
स्वर्ण – तरुण यादव रजत – पारिधि श्रेष्ठ, आर्या सिंह, ऋषभ यादव कांस्य – अंजली सिंह, स्मिथ कुमार, राघव मेहानी, आर्यन सिंह अन्य प्रतिभागी – श्रेयांश कुमार, अभिनव, उजास प्रकाश आर्य, यश प्रताप यादव
कक्षा- 5
स्वर्ण – संजना कुमारी रजत – जयश कुमार अग्रहरी अन्य प्रतिभागी – इवांका आनंद, पीयूष विश्वकर्मा, गरिमा पटेल
कक्षा- 6
स्वर्ण – अभिषेक उपाध्याय, गौरवी सिंह रजत – अभिमन, ओम कुमार कांस्य – हर्षित गोंड, आलिया इरफान, अर्पित चंद्रकांत अन्य प्रतिभागी – अनाशिका कुमारी, परी श्रेष्ठ
कक्षा -7
स्वर्ण – सिद्धांत प्रकाश जायसवाल, अंश यादव, अमृत चौबे रजत – शाहिद अली, सहेर्या कुमारी, सगुन यादव, शौर्य प्रताप सिंह कांस्य – कृष्ण संतोष यादव, साक्षी तिवारी, अंशिका यादव, कमराज तिवारी अन्य प्रतिभागी – सत्याम यादव, प्रियांश मीना, वैष्णवी तिवारी, पवन कुमार
विद्यालय परिवार की ओर से कोच नंदजी और सिनीता मैम को विशेष बधाई दी गई, जिनके मार्गदर्शन में छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की. प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की और विद्यालय का नाम रोशन किया. स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की