चंदौली : धानापुर थाना चौराहे पर शनिवार देर रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई गई.
जानकारी के अनुसार धानापुर थाने चौराहे पर दिनेश यादव की कपड़े की दुकान है. रोजाना की तरह रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. देर रात के घर पहुंचते ही उन्हें स्थानीय लोगों से दुकान में आग लगने की सूचना मिली. जब वे दुकान पहुंचे, तो देखा कि सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. उन्होंने अनुमान लगाया कि दुकान में रखे लगभग 15 लाख रुपए के रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान जल गए हैं. स्थानीय लोगों की माने तो आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है. हालांकि इस बात की पुख्ता तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।




