चंदौली: चकिया थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने शनिवार को ओवरलोड चल रहे निजी विद्यालयों के वाहनों पर विशेष अभियान चलाया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उन्हें जागरूक किया और बताया कि वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों का बैठना बेहद खतरनाक हो सकता है. थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि यदि किसी वाहन चालक द्वारा ओवरलोडिंग की जाती है, तेज रफ्तार से चलाया जाता है, या वाहन को जान जोखिम में डालकर संकरी गलियों से ले जाया जाता है, तो छात्र तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. उन्होंने बच्चों को पुलिस का हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे सीधे संपर्क कर सकें. इसके साथ ही पुलिस टीम ने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी कि किसी भी हाल में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में न बैठाया जाए और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए. इस दौरान कई स्कूल प्रबंधन प्रतिनिधियों को भी बुलाकर उन्हें जिम्मेदारी से परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. चकिया पुलिस की इस पहल को अभिभावकों ने सराहा और कहा कि इससे बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होंगी. पुलिस का कहना है कि स्कूली वाहन सुरक्षा को लेकर अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Chandauli News : ओवरलोड स्कूली वाहनों पर चकिया पुलिस की सख्ती, थानाध्यक्ष ने बच्चों को दी सुरक्षा संबंधी सीख, जाने क्या है पूरा मामला
अगला लेख




