चंदौली। नगर के कैलाशपुरी मोहल्ले में बुधवार को नगर पालिका परिषद की ओर से जनचौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर पालिका ईओ और चेयरमैन की अध्यक्षता में स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं. मोहल्लेवासियों ने सड़क और नाली की सफाई, पेयजल आपूर्ति, जलभराव, स्ट्रीट लाइट और कूड़ा निस्तारण जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें रखीं. ईओ ने कहाँ- कैलाशपुरी वार्ड की मुख्य समस्या नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट की थी. जिसे तत्काल निस्तारण करने का आदेश जारी किया गया और मौके पर जाकर उसका आकलन भी किया गया. मौके पर संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. उन्होंने कहा कि नगर की सफाई और प्रकाश व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

चौपाल के दौरान चेयरमैन ने कहा कि जनचौपाल का उद्देश्य जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करना है. मौके पर सफाई निरीक्षक और जलकल विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों से सुझाव प्राप्त किए और समाधान की रूपरेखा बताई. मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा.




