मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र लोहंदी मोहल्ले सोमवार की दोपहर घर पर पति का पत्नी से विवाद हो गया. विवाद इस कदर हो गया कि पति ने पत्नी की चाकू खोदकर हत्या कर दिया. पत्नी की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो पति फरार हो गया. लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल करने पहुंची तो पता चला कि पति ने देहात कोतवाली क्षेत्र के लंका पहाड़ी के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर जान दे दिया. पुलिस ने दोनों शवों कब्जे में लेकऱ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र के लोहंदी निवासी धनी मौर्या रेस्टुरेंट में चाइनीज नाश्ता बनाने का काम करता था. सोमवार सोमवार अपराह्न 3 बजे घर पर उसका उसकी पत्नी से विवाद हो गया. विवाद में धनी मौर्या ने पत्नी के सीने में चाकू गोदकर मार डाला. चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी के लोग पहुंचे तो भाग गया.
आनन-फान लोग जब तक सुमन को अस्पताल ले जा रहें थे कि रास्ते में ही वह दम तोड़ दी. सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस पहुंची तो पता चला कि धनी मौर्या ने देहात कोतवाली क्षेत्र के लंका की पहाड़ी के पास रेलवे लाइन पर किसी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर जान दे दी. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने के बाद युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दिया. दोनों शव को कब्जे में लेकर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है.




