यूपी सहित पूर्वांचल में ‘मोंथा चक्रवात’ अपना प्रकोप दिखा रहा है. यहां बारिश की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है. अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई है. अब सुबह और रात में लोगों को थोड़ी सिहरन (ठंड) महसूस हो रही है.1 नवम्बर को पूर्वी यूपी के चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया में थोड़े बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इए दौरान बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं.कई जिलों में आज सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजऱ आ रहा है.
1 नवम्बर को पूर्वी यूपी के चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया में थोड़े बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इए दौरान बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं.कई जिलों में आज सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजऱ आ रहा है.
2 नवम्बर से होगा मौसम सामान्य..
मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले 24 घंटे बाद यानी 2 नवम्बर से मौसम सामान्य होगा और पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला भी थम जाएगा, लेकिन 4 नवम्बर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने 2 नवम्बर से सभी 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है.




