चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम आरपीएफ में जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया गया. आसपास खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही प्लेटफॉर्म, ट्रेन और पार्किंग में चेकिंग किया.
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान और ट्रेनों की सघन तलाशी ली जा रही है. प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल और पार्किंग क्षेत्र में भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं. डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच में जुटी है. टीम ने स्टेशन परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.
वेटिंग हॉल में चेकिंग करती टीम
बता दे कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक धमाका हो गया. यह धमाका मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ है. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़े वाहनों तक के परखच्चे उड़ गए. साथ ही आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल भी हुए हैं. धामके की सूचना पर दमकल की कुल 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर है. विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.