चंदौली। जिले की डायल 112 सेवा में लंबे समय से तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. इस क्रम में चर्चित मुख्य आरक्षी राम निहाल यादव को गैर जनपद मऊ भेजा गया है. ज्ञात हो कि राम निहाल का धानापुर थाने में कल ही तबादला किया गया था, लेकिन नए आदेश के तहत अब उन्हें जिले से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है।
राम निहाल यादव डायल 112 में मुंशी पद पर लंबे समय से तैनात रहे हैं और उनके कार्यकाल के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कई बार आरोप भी लगे. इस संबंध में विभागीय जांचें भी हुईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
स्थानांतरण आदेश
पुलिस विभाग में इस तबादले को प्रशासनिक सख्ती के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, डायल 112 में लंबे समय से तैनात अन्य कर्मियों को भी चरणबद्ध तरीके से हटाया जा सकता है ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे.