चंदौली: जिलाधिकारी चंदौली के निर्देश पर सोमवार को पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. तहसील प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बिना रॉयल्टी और प्रदूषण मानकों के संचालित दो ईंट भट्ठों को ध्वस्त करते हुए सील कर दिया. इस अभियान से क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
छापेमारी टीम में माइंस इंस्पेक्टर सिद्धार्थ शंकर, लेखपाल पंकज सिंह, जिला पंचायत इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, कशिश कनौजिया और प्रदूषण बोर्ड वाराणसी के अभियंता शामिल थे. टीम ने पहले भोगवार गांव स्थित मेसर्स पूजा ब्रिक फील्ड पर छापा मारा, जहां संचालक रॉयल्टी और प्रदूषण से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका. इसके बाद टीम ने ईंट भट्ठे को सील कर दिया.
इसके उपरांत टीम ने छोटू सराय स्थित मेसर्स विंध्यवासिनी ब्रिक फील्ड पर भी कार्रवाई की, जहां भी भट्ठा बिना वैध अनुमति के संचालित पाया गया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने मौके पर ही इसे भी सील कर दिया.
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे अवैध ईंट भट्ठों पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.




