सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर ओवरब्रिज के पास बीती रात करीब 12 बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक दो घंटे तक केबिन में फंसा रहा. सदर कोतवाली पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से ने बाहर निकला. घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. सदर कोतवाली पुलिस ने मृतक खलासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत खलासी की पहचान की जा रही है. वहीं, घायल चालक की पहचान आनंद पुत्र दिनेश अजमेर निवासी के रूप में हुई. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया की खड़ी ट्रक सोनभद्र से गिट्टी लेकर बिहार जा रही थी, जबकि दूसरी ट्रक राजस्थान से मुल्तानी मिट्टी लेकर बिहार जा रही थी. आनंद को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वही मृतक खलासी की पहचान की जा रही है.
खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने मारा टक्कर, खलासी की मौत, चालक घायल, केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए 2 घंटे तक चलता रहा रेस्क्यू
अगला लेख




