चंदौली : चकिया कोतवाली पुलिस ने सोमवार को न्यायालय से वांछित चल रहे आठ वारेंटियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के निर्देशन में चलाए गए तलाश और गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई है. गिरफ्तार किए गए सभी वारंटी को जेल भेज दिया गया.
पकड़े गए वारंटी क़ी पहचान बिहारी पुत्र जोखन, सराहु पुत्र रामनाथ, हीरा पुत्र बैज्जू, दुखन्तू पुत्र परदेशी, बाड़ू पुत्र लखन, रामगति पुत्र समेऱ, चौथी पुत्र नंगू, टेंगर पुत्र धुने सभी निवासी भीषमपुर कोतवाली चकिया के निवासी हैं. इस संबंध थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने ने बताया सभी 8 वारंटी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.




