बबुरी पुलिस ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. दोपहर 2 बजे हुए इस कार्यक्रम में हाल ही में लागू हुए तीनों नए आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी.
इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में कानून की समझ विकसित करना और उन्हें अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये नए कानून देश की न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, आधुनिक और जनता-केंद्रित बनाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं. इन कानूनों में डिजिटल साक्ष्य, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और ट्रैफिक उल्लंघन जैसे मामलों में त्वरित न्याय का प्रावधान है.
बबुरी कस्बा स्थित उत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और कानूनों के प्रति गहरी रुचि दिखाई. पुलिस टीम ने उन्हें आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान बबुरी थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा, उप-निरीक्षक गुलाब हुसैन, संजीत सिंह, राकेश यादव, बालवीर सहित अन्य पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे.




