चंदौली: बलुआ क्षेत्र के हरधन जुड़ गांव में बृहस्पतिवा की दोपहर एक विवाहिता तारा देवी में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बलुआ पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार हरधन जुड़ा गांव निवासी बसंत कुमार की शादी चंदौली के कोड़रिया गांव तारा के साथ इसी साल मई महीने में हुई थी. तीन दिन पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. सूचना पर डायल 112 की पुलिस भी गई थी और दोनों को किसी तरह समझ कर मामला शांत कराया था. आज दोपहर 2 बजे के करीब तारा ने अपने कमरे में कुंडी के सहारे फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अन्य कार्रवाई की जा रही है. अभी किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिला है.




