ऑपरेशन मुस्कान के तहत चंदौली की इलिया पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए रविवार को रास्ता भटके 12 वर्षीय मासूम को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया. इलिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिवारजनों के चेहरे खिल उठे. बिहार के सुपौल ग्राम हुलास वार्ड नंबर -3 अवधेश पुत्र बद्री सादा किसी कारण रास्ता भटक कर इलिया इलाके में पहुंच गया. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बच्चे को थाने ले जाकर तसल्ली दी और भोजन कराया. पूछताछ में अवधेश ने अपने पिता का नाम बद्री सादा सुपौल बिहार बताया. पुलिस ने तत्काल परिजनों से संपर्क स्थापित किया. सूचना पाकर परिवार जन थाने पहुंचे. बच्चे को देखते ही उनके चेहरे पर खुशी दौड़ गई. मासूम के स्वाजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. इस संबंध में इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि तस्दीक के बाद अवधेश को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
बिहार के सुपौल से रास्ता भटकऱ इलिया पहुंचा मासूम, इलिया पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा, चेहरे पर लौटी मुस्कान
अगला लेख




