गाजीपुर पुलिस विभाग में मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल किया गया. गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के आदेश पर तीन निरीक्षक और तीन उप-निरीक्षक को किया गया इधर से उधर.
1- थाना रामपुर मांझा के प्रभारी निरीक्षक रहें धर्मेंद्र कुमार पांडे को भेजा गया सुहवल.
2- निरीक्षक राज नारायण को सुहवल से करंडा की मिली कमान.
3- करीमुद्दीनपुर निरीक्षक रहें राजू को भेजा गया रेवतीपुर.
4- चौकी प्रभारी रजदेपुर अशोक कुमार गुप्ता को बनाया गया थानाध्यक्ष, रामपुर मांझा के नए थानाध्यक्ष होंगे अशोक कुमार गुप्ता.
5- उप-निरीक्षक रमेश कुमार को थानाध्यक्ष रेवतीपुर से हटकर भेजा गया करीमुद्दीनपुर.
6- करंडा थानाध्यक्ष रहें उप-निरीक्षक शैलेश प्रताप सिंह को भेजा गया मीडिया सेल




