वाराणसी के नक्खा क्षेत्र में होने वाले विश्व प्रसिद्ध भारत मिला का कार्यक्रम लगातार बारिश होने के बाद भी संपन्न हुआ. लगातार बारिश होने के बाद भी करीब 20 हज़ार श्रद्धालु छाता लेकर भारत मिलाप देखने पहुंचे थे. काशी नरेश महाराज अनंत विभूति नारायण ने महाराज श्रीराम को चांदी का गिन्नी देकर आशीर्वाद लिया. बारिश के बाद भी अद्भुत लीला और प्रभु राम के दर्शन के लिए लोग उत्साहित दिखे. बनारस में भारत मिलाप का कार्यक्रम काफी अरसे से हो रहा है. यहां का कार्यक्रम देश ही नहीं विश्व प्रसिद्ध भी है. इस कार्यक्रम को देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. इस बार लीला क्षेत्र में वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. पूरे मेला क्षेत्र में वाहनों को जाना सख्त मनाही था. चप्पे -चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी. तीन ड्रोन से मेला क्षेत्र की निगरानी भी की जा रही थी.
बनारस में भारी बारिश के बीच विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप हुआ संपन्न, बारिश में भीगते हुए पहुंचे हज़ारों श्रद्धालु
अगला लेख




