चंदौली —जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नवहीं पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेके मौके से फरार हो गया. पुलिस वाहन और चालक के तलाश में जुटी है. घटना शुक्रवार की देर रात्रि का बताया गया. मृतक की पहचान सकलडीहा क्षेत्र के नई बाजार निवासी चंदन (26) के रूप में हुईं. मृतक चंदन साइकिल से किसी काम से कांटा विसुनपुरा गांव जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसको धक्का मार दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सूचना के बाद रोते-बिलखते स्वाजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुट गई.
साइकिल सवार युवक की सड़क हादसे में मौत : नवहीं पुलिया के समीप अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चालक वाहन लेके मौके से फरार, तालाश में जुटी पुलिस
अगला लेख




