Current Date

दो बाइकों क़ी आमने-सामने हुईं टक्कर , हादसे में प्रतापगढ़ निवासी शिक्षक की मौत, अगर हेलमेट पहना रहता तो बच जाती जान

|
Published on: 6 November 2025, 3:24 am IST
Subscribe

चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र में बुधवार क़ी देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के जलेबियाँ मोड़ के समीप आमने-सामने से दो बाइकों की भीषण हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, हेलमेट न लगाने की वजह से सर में गंभीर चोट से रक्त रसाव के कारण मौके पर ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान मनीष कुमार 34 के रूप में क़ी, मृतक प्रतापगढ़ जिले का निवासी था. बिहार के कैमूर में सरकारी टीचर के पद पर कार्यरत था. मृतक अपने चाचा के घर से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. वहीं दूसरी बाइक पर मिर्जापुर जिले के शेरवा सैजनी से दवा लेकर सोनभद्र अपने घर जा रहें दो पुरुष सहित एक महिला सवार थी. इस हादसे में बाइक चला रहे शम्भू 44 निवासी बैरागी, ग्राम पडरी, थाना रायपुर, दूसरा रामराज 36, सहदेईया, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया, मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला बाल-बाल बच गई. इस संबंध में चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया मृतक के शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है, परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए है.

अगला लेख

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक
error: Content is protected !!