चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र में बुधवार क़ी देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के जलेबियाँ मोड़ के समीप आमने-सामने से दो बाइकों की भीषण हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, हेलमेट न लगाने की वजह से सर में गंभीर चोट से रक्त रसाव के कारण मौके पर ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान मनीष कुमार 34 के रूप में क़ी, मृतक प्रतापगढ़ जिले का निवासी था. बिहार के कैमूर में सरकारी टीचर के पद पर कार्यरत था. मृतक अपने चाचा के घर से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. वहीं दूसरी बाइक पर मिर्जापुर जिले के शेरवा सैजनी से दवा लेकर सोनभद्र अपने घर जा रहें दो पुरुष सहित एक महिला सवार थी. इस हादसे में बाइक चला रहे शम्भू 44 निवासी बैरागी, ग्राम पडरी, थाना रायपुर, दूसरा रामराज 36, सहदेईया, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया, मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला बाल-बाल बच गई. इस संबंध में चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया मृतक के शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है, परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए है.




