चंदौली: मुगलसराय कोतवाली इलाके की तीन किशोरी रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई. परिजनों में घटना के बाद से चिंता का माहौल है. स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लिखित शिकायत में किशोरी की मां ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने दो सहेलियों के साथ नगर के एक विद्यालय में पढ़ने गई थी. छुट्टी होने के बाद देर शाम तक उनकी बेटी घर नहीं लौटी, महिला ने पहले सोचा कि बेटी अपने दोनों सहेलियों के घर चली गई होगी, लेकिन काफी देर तक लौटकर न आने सहेलियों के घर पर संपर्क किया गया तो कोई जानकारी नहीं मिली.
इसके बाद घबराई महिला ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई. महिला की तहरीर के आधार पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है. इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर चंद्रकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस हर संभावित दिशा में जांच कर रही है और जल्द ही किशोरियों को ढूंढ लिया जाएगा.




