चंदौली—बलुआ थाना क्षेत्र के निधौरा गांव से दो किशोर शुक्रवार की दोपहर चारा मशीन की मोटर की मरम्मत करवाने के लिए चहनिया बाजार जा रहे थे. कुछ ही दूर जाने के बाद एक दिवाल से टकरा गये जहां एक किशोर की मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार किसन कुमार यादव (15) पुत्र भानु यादव अपने ननिहाल में रहता था लेकिन पैतृक निवास हुस्सेपुर है, विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी निधौरा, दोनों किशोर बाइक पर सवार होकर विद्युत मोटर की मरम्मत के लिए चहनिया बाजार जा रहे थे. जहा गांव से कुछ दूर ही एक दीवाल से टकरा गये, मौके पर बिशाल यादव की मौत हो गयी, जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गयी. किशन यादव को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. डाक्टरो ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवार मे कोहराम मचा गया. बताया जा रहा है कि किसन अपने माता पिता का अकेला पुत्र हैं. विशाल दो भाईयो में बड़ा पुत्र था.




