चंदौली— इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव में एक पुराने जमीनी और पारिवारिक विवाद ने रविवार की रात खूनखराबे का रूप ले लिया. एक पक्ष के शशिकांत मिश्रा ने गांव के ही तेजबली चौहान को उस समय गोली मार दी जब वह साइकिल से अपने घर जा रहे थे. गोलीबारी से घायल तेजबली चौहान की ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वही इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना के परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त शशिकांत मिश्रा और उसके सहयोगी प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार जेल भेज दिया था. तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस संबंध में इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने तेजबली की मौत की पुष्टि की है.
जमीनी विवाद में घायल तेजबली की तीसरे दिन इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई मौत, गांव में पुलिस बल तैनात
अगला लेख


