चंदौली: जिले के कोतवाली मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत एक किशोर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घर से खेत जाने के लिये रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे ह्दयपुर गांव के खेत में काम करने के लिए किशोरी जा रही थी. रेलवे ट्रैक ज्यो ही पार करने के लिए ट्रैक के पास पहुंची थी की किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी गई. मृतक किशोरी की पहचान चंधासी वार्ड नंबऱ बारह निवासी पिंटू चौहान की पुत्री मनीषा (17) के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. किशोरी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है.




