चंदौली — मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की जलीलपुर गांव के बगीचे वाले रोड पर बुधवार को कारखाना मालिक और उनका चालक उचक्कों का शिकार हो गया. कारखाने के बाहर उचक्कों ने कृष्ण अपार्टमेंट महमूरगंज वाराणसी निवासी प्रवीण गुप्ता के निजी कार हुंडई वेन्यू से 3 लाख रुपये नगद सहित चेक बुक और डेबिट कार्ड उड़ा दिया.भुक्तभोगी ने जलीलपुर चौकी पर तहरीर दी. तहरीर के बाद पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ उचक्कों के सुराग में जुटी.
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जलीलपुर गांव के बगीचे वाले रोड स्थित एक गोदाम में प्रवीण गुप्ता पुराने जुठ के बोरे की मरम्मत इत्यादि का काम वर्षों से करते चले आ रहे हैं, और रोज यह अपने चालक के साथ कारखाने आते हैं. बाहर चालक होंडा की वैन्यू कार खड़ा करने लगा इसी बीच दो शातिर युवक कार के पास पहुंचे और उसका पैसा नीचे गिरने की बात कही तभी कार चालक नीचे पैसा उठाने लगा तभी मौका पाकर कार के पीछे रखे बैग को उचक्कों ने गायब कर दिया. इस बात की खबर उन्हें तब लगी जब प्रवीण गुप्ता अपने दुसरे कारखाने कुंडा गये और चालक बैग मे से कुछ कागजात निकालना की बात कही तो चालक पीछे सीट पर रखे बैग न पाकर सन्न रह गया और बात अपने मालिक प्रवीण गुप्ता को बताई. उसके बाद तुरंत दोनों लोग पुराने फर्म पहुंचे तब तक वहां से उचक्के फरार हो गए. तत्काल इसकी सूचना उन्होंने जलीलपुर पुलिस को दी.




