Current Date

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

|
Published on: 5 December 2025, 9:25 am IST
Subscribe

चंदौली— कफ सिरप तस्करी प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल ने दुबई से एक संदेश जारी कर अपनी बेगुनाही का दावा किया है. चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र सहित प्रदेश के कई जिलों में दर्ज मामलों को “फर्जी” बताते हुए शुभम ने कहा है कि उन्हें झूठे मुकदमों में उलझाया जा रहा है, जबकि असली दोषियों—दवा कंपनियों और नेटवर्क संचालकों—पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उनका कहना है कि पूरा मामला राजनीतिक और व्यावसायिक दावों में उलझकर गलत दिशा में मोड़ दिया गया है.
शुभम के अनुसार, “दोषी कंपनियों को बचाकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है. जिन उत्पादन और सप्लाई चेन में ये सिरप तैयार और भेजे जा रहे हैं, वहां तक किसी का हाथ नहीं पहुंच रहा. मेरा इस गोरखधंधे से कोई सीधा संबंध नहीं है. मेरे खिलाफ हुई एफआईआर में तथ्यों के बजाय कल्पनाओं को आधार बनाया गया है.” उन्होंने दावा किया कि चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर और बनारस में दर्ज कई मामलों में उन्होंने न तो कोई लेन-देन किया और न किसी सप्लाई चेन का हिस्सा रहे.
अपने संदेश में शुभम ने सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों पक्षों से अपील भी की. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा नाम किसी राजनीतिक मंच पर न उछाला जाए. इससे परिवार और सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है.” वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई. उनका कहना है, “योगी जी, इसकी जांच गहराई से करा लें. मैं दोषी नहीं हूं. मैं कानून से भाग नहीं रहा लेकिन मेरे खिलाफ वातावरण इस तरह तैयार कर दिया गया है कि संकट और बढ़ता जा रहा है. मुझे न्याय चाहिए, न कि मीडिया ट्रायल.”
शुभम के इस वीडियो और लिखित संदेश के सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां फिर सक्रिय हो गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि उनके खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस और दर्ज मुकदमों के आधार पर कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुभम के दुबई में छिपे होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है और आवश्यक प्रक्रिया इंटरपोल के माध्यम से आगे बढ़ रही है. वहीं दवा तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों को पकड़ने के लिए भी टीमें काम कर रही हैं.
उधर, इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर भी चर्चाएं तेज हैं. परिवार का कहना है कि शुभम को राजनीतिक और कारोबारी प्रतिस्पर्धा में फंसाया गया है. वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि शुभम के खिलाफ जुटाए गए साक्ष्य काफी मजबूत हैं, जिनमें बैंक लेन-देन, मोबाइल लोकेशन और कथित गाड़ियों की आवाजाही के रिकॉर्ड शामिल हैं. इसलिए मामला सिर्फ “फर्जी मुकदमा” बताकर नहीं टाला जा सकता.
फिलहाल शुभम जायसवाल के नए संदेश ने पूरे मामले को फिर चर्चा में ला दिया है. अब देखना है कि क्या जांच एजेंसियां उनकी अपील पर कोई प्रतिक्रिया देती हैं या मामले को पहले की तरह आगे बढ़ाया जाएगा. प्रदेश की कानून-व्यवस्था और नारकोटिक्स नियंत्रण तंत्र के लिए भी यह मामला एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

अगला लेख

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

केराडीह में अवर अभियंता व विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट, बसपा चकिया विधानसभा अध्यक्ष समेत कई पर मुकदमा दर्ज

केराडीह में अवर अभियंता व विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट, बसपा चकिया विधानसभा अध्यक्ष समेत कई पर मुकदमा दर्ज

16 दिन बाद भी शूटर फरार: रोहिताश पाल हत्याकांड पर चंदौली में उबाल, पुलिसिया लापरवाही की एसपी चंदौली से मिलकर की शिकासत, जाने क्या कहा है व्यापारियों ने

16 दिन बाद भी शूटर फरार: रोहिताश पाल हत्याकांड पर चंदौली में उबाल, पुलिसिया लापरवाही की एसपी चंदौली से मिलकर की शिकासत, जाने क्या कहा है व्यापारियों ने