Current Date

चंदौली के अपराध जगत में गाजीपुर की छाया: एक दशक से लगातार सामने आ रहा खतरनाक नेटवर्क, जाने जिले में कब और कहां गाजीपुर के शूटरों ने वारदात को दिया है अंजाम —–

|
Published on: 22 November 2025, 9:13 am IST
Subscribe

Report – Jai tiwari

चंदौली: पूर्वांचल में सक्रिय अपराधी नेटवर्क का खाका खंगालें तो चंदौली जिले में बीते एक दशक के अधिकांश संगीन मामलों की डोर लगातार गाजीपुर से जुड़ती दिखाई देती है. हाल के हाई-प्रोफाइल मामलों ने इस पैटर्न को एक बार फिर उजागर कर दिया है.
सबसे ताज़ा उदाहरण मुगलसराय में जिम संचालक की हत्या है, जिसमें पुलिस की जांच गाजीपुर के पेशेवर शूटरों तक पहुंची. इसी कड़ी में धानापुर में मुट्टून यादव की हत्या भी शामिल है, जहां शुरुआती छानबीन में गाजीपुर के अपराधियों की संलिप्तता खुलकर सामने आई. इन दोनों मामलों ने स्पष्ट कर दिया कि चंदौली में घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह अक्सर गाजीपुर से संचालित होते हैं या वहीं से भाड़े के शूटर बुलाए जाते हैं.
साल 2023 बलुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर कार लूट ली गई थी. इस घटना में शामिल बदमाशों के गाजीपुर से संबंध होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दो जिलों के अपराध नेटवर्क पर विशेष नजर रखना शुरू किया. यह वारदात भी पुलिस की इस समझ को मजबूत करती है कि संगठित गिरोह लगातार जिलों की सीमाओं का इस्तेमाल सुरक्षित पनाहगाह की तरह कर रहे हैं.
जांच में सामने आए डेटा के अनुसार, पिछले दस वर्षों में चंदौली में हुए अधिकांश बड़े अपराध—चाहे वह हत्या हो, लूट हो या रंगदारी—अक्सर गाजीपुर के अपराधियों से जुड़े पाए गए. चर्चित सपन डे हत्याकांड हो या पहलवान यादव के हत्या के तार भी कहीं न कहीं गाजीपुर से जुड़े थे. केवल महरौरा में हुए चर्चित पंकज सिंह हत्याकांड में शूटर जौनपुर से थे, लेकिन बाकी लगभग सभी मामलों में पुलिस की जांच गाजीपुर जिले की ओर ही मुड़ती रही है.
सुरक्षा एजेंसियां मानती हैं कि चंदौली की भौगोलिक स्थिति भी अपराधियों के लिए अनुकूल है. गाजीपुर की नजदीकी, सीमा क्षेत्रों की गतिविधियां और गिरोहों के पुराने नेटवर्क अपराधियों को लगातार सक्रिय बनाए रखते हैं. पुलिस अब ऐसे मामलों में इंटर-डिस्ट्रिक्ट समन्वय बढ़ाने पर जोर दे रही है ताकि दोनों जिलों के बीच सक्रिय अपराध चक्र को तोड़ा जा सके.
जिले में बढ़ती घटनाओं और गाजीपुर कनेक्शन ने स्थानीय कानून-व्यवस्था पर भी नए सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद पुलिस अब आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान और संयुक्त अभियानों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

अगला लेख

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक
error: Content is protected !!