चंदौली: धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव के समय बुधवार की देऱ शाम हुए एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, वहीं दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, निदिलपुर गांव निवासी उमाकांत तिवारी (67) सुदामा सिंह (90) और सरजू राम (71) बुधवार की शाम गांव के बाहर टहल रहे थे. अचानक तेज रफ्तार एक बाइक सवार तीनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी की सड़क पर तीनों गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने सभी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां उमाकांत तिवारी और सुदामा सिंह की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सरजू राम को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी. घटना की सूचना धानापुर पुलिस को दे दी गई है.
धानापुर इलाके में सड़क हादसा: तीन लोग हुए घायल, दो को जिला अस्पताल किया गया रेफर, गांव के बाहर टहलते समय बाइक सवार ने मारी टक्कर
अगला लेख




