Current Date

मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य का संकल्प: शुक्रवार को निकलेंगी जेजे नर्सिंग होम की जागरूकता रैली, चंदौली एसपी रैली को दिखाएंगे हरी झंडी, नक्षत्र लान में होगी मुफ्त जांच

|
Published on: 12 November 2025, 12:05 pm IST
Subscribe

चंदौली। विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर को जेजे नर्सिंग होम परिवार की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता का बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान नगर में भव्य जागरूकता रैली और नक्षत्र लान में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन होगा. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में मधुमेह और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना है. जेजे नर्सिंग होम के एमडी डॉ. राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार की सुबह सुभाष पार्क से एसपी आदित्य लांग्हे रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रैली नगर के मुख्य मार्गों—पुरानी सट्टी, परमार कटरा,गल्लामंडी होते हुए पुनः सुभाष पार्क पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा. इसके उपरांत नक्षत्र लान में मेगा हेल्थ कैंप लगाया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हृदय, लिवर, आंख, श्वांस, बीपी और सीपीआर से संबंधित जांचें करेंगे. सभी जांचें मुफ्त होंगी। डॉ. राजीव ने बताया कि शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी और जरूरतमंदों को परामर्श के साथ दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि बढ़ती व्यस्तता और असंतुलित खानपान के कारण आज मधुमेह एक जनस्वास्थ्य समस्या बन चुकी है. इसीलिए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि रैली में स्कूल-कॉलेजों के छात्र, सामाजिक संगठन और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल होंगे. डॉ. राजीव कुमार ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन में भाग लें और अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं, ताकि मधुमेह जैसी बीमारियों से समय रहते बचाव किया जा सके.

अगला लेख

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

जालौन में SHO ने खुद को गोली मारी: आवास में खून से लथपथ मिले प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, इलाज के दौरान हुई मौत, 1998 में सिपाही पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर, चहनिया जाते समय हुआ हादसा

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

दुबई में बैठ कफ सिरप सिंडिकेट के मुखिया शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो: कहा मुझे बेवजह फंसाया जा रहा, असली दोषी कंपनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, चंदौली–बनारस–सोनभद्र में दर्ज मुकदमों पर दी सफाई

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में दर्दनाक हादसा: जिले में हुए अलग-अलग तीन हादसें में महिला और दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

चंदौली में किराने व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या : सुबह टहलते समय अज्ञात दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट कर की हत्या, इलाके में तनाव

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक

मारकुंडी खदान और अहरौरा हादसे के बाद 37 पत्थर खदानों में खनन कार्य पर लगा रोक, DGMS ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर खदानों में लगाई रोक
error: Content is protected !!