चंदौली— पंडित दीनदयाल उपाध्याय-हावड़ा रेलवे रूट पर मुंशी पुलिया के पास रविवार की सुबह करीब 11 बजे एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. महिला का शव पुरी तारीखे से छत-विछत हो गया था. मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही मझवार जीआरपी चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार मौर्य और हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. चौकी प्रभारी ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी की पंडित दीनदयाल उपाध्याय-हावड़ा रेलवे रूट मुंशी पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. प्रथम दृष्टिया महिला किसी ट्रेन से कटी है. शव कई टुकड़ों में बट गया था. जिससे महिला की पहचान करना मुश्किल हो गया है. महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों ग्रुपों में सूचना भेजी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है और मामले की जांच जारी है.




