चंदौली: शनिवार की सुबह-सुबह जिले की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने 5 दर्जन से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली.


इस दौरान सीओ सदर देंवेद्र कुमार वाहन चेकिंग अभियान का जायजा लेते रहे. इस दौरान पुलिस ने जिले भर में करीब 5 दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया. एक दर्जन से अधिक वाहन सीज भी किए गए. अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली. लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा. कुछ वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में भी पुलिस ने उतरवाई.






