मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह बजे बड़ा हादसा हो गया. कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से सात लोगों के कटने की सूचना है. कार्तिक स्नान के लिए श्रद्धालु लाइन पार कर रहे थे तभी घटना घटित हुई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने श्रद्धालुओं के शवों रेलवे ट्रैक हटवाने में जुटे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल मृतकों की संख्या को लेकर कोई अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है. मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान पहुंच गए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है.स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है.




