दिल्ली में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद काशी में शोक और संवेदना की लहर दौड़ गई. मां गंगा की नगरी में गंगोत्री सेवा समिति की ओर से दशाश्वमेध और केदार घाट दोनों स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए. दशाश्वमेध घाट पर समिति के अध्यक्ष किशेरी रमण दुबे के नेतृत्व में श्रद्धालुओं और भक्तों ने मां गंगा के समक्ष दीपदान किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. इसी प्रकार केदार घाट पर समिति के संदीप दुबे सोनू के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें भक्तों ने दीपदान कर देश में शांति, एकता और सुरक्षा की कामना की. दोनों घाटों से एक ही स्वर में संदेश दिया गया कि काशी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.
दिल्ली ब्लास्ट पर काशी का गहरा शोक, दशाश्वमेध और केदार घाट पर दीपदान कर दी गई श्रद्धांजलि




