चंदौली। पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के इलिया और चकिया पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग वाहनों से 11 गोवंशों को क्रूरतापूर्वक ले जाए जाने से बचाया। कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस की इस मुहिम के दौरान तस्करों ने दो बार जानलेवा तरीके से पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास भी किया, परंतु सतर्कता और तत्परता से पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया.
पहली घटना में, मुखबिर सूचना पर समदा पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन संख्या MP09HE1644 तेज रफ्तार में पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश की गई। पीछा कर महफूज कुरैशी (24) और शहनवाज अंसारी (21) को गिरफ्तार किया गया तथा 03 गोवंश बरामद हुए.
दूसरी घटना में, टाटा योद्धा पिकअप के चालक ने भी पुलिस वाहन में टक्कर मारने का प्रयास किया। पिकअप पुलिया से टकराने के बाद रुक गई और पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रईस खान (42) को दबोच लिया। वाहन से 08 गोवंशीय पशु बरामद हुए। आरोपी रईस पर गोवध निवारण, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
पूछताछ में पता चला कि गोवंशों को मध्य प्रदेश से लादकर मिर्जापुर और शाहबगंज के रास्ते बिहार वध हेतु ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों पर गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा BNS की संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर सभी पशुओं को सुरक्षित कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.




