चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर मंगलवार देर शाम एक मेडिकल स्टोर संचालक को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. वारदात के बाद आरोपी पैदल ही धर्मशाला की दिशा में भाग निकला. स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक पापुलर मेडिकल के संचालक रोहिताश पाल (48) उर्फ रोही अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी एक बदमाश आया और नजदीक से उन्हें गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके साथ एसपी आदित्य लांघे पहुंचे. सीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास के इलाकों में कांबिंग कर रही है.
चंदौली में बदमाश ने मेडिकल स्टोर संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंचे SP
अगला लेख





