चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित फूड प्लाजा के कैंटीन में रविवार की देर रात आग लग गई. कैंटीन से धुआं निकलते देख लोगों ने जीआरपी सहित फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायरब्रिगेड के कर्मियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जीआरपी पुलिस के अनुसार प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित फूड प्लाजा कैंटीन के फॉरसीलिंग से धुँवा निकलता देख लोगों ने सूचना दी थी. पुलिस के पहुंचने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई थी. सूचना पर कुछ ही देर में फायरब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई. फायर कर्मियों के अनुसार कैंटीन छोटी होने के साथ ही चारों तरफ आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी हालांकि किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है.
जान जोखिम में डाल निकाले सिलिंडर–
कैंटीन में गैस के चार कर्मशल सिलिंडर भी रखे थे. भरे सिलिंडर के लपटों की चपेट में आने से विस्फोट के साथ लपटों के और भयानक रूप लेने का खतरा बढ़ गया था. फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह डंडे सिलेंडर को निकालना. हालांकि आग के कारण अंदर जाना मुश्किल हो गया था. किसी तरह अंदर पहुंचे कर्मचारियों ने रॉड की मदद से सिलिंडर बाहर निकाले. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.





