चंदौली — जिले के दिघी गांव में सोमवार को पतंग लूटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के दिघी गांव की है. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई. जेल जाने वालों में दुखती, हैदर और जलालुद्दीन शामिल है. मामले को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
चंदौली में पतंग लूटने को लेकर महिलाएं और पुरुषों में मारपीट : एक दूसरे के बाल खींचे, जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने तीन को भेजा जेल
अगला लेख




