चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में बुधवार की सुबह एक 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिला. जीआरपी ने उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार डीडीयू सर्कुलेटिंग परिसर में बुधवार को एक वृद्ध का शव मिलते ही सनसनी फैल गई. शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी जांच में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर से 65 वर्षीय वृद्ध का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ पाया गया. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है वह भिखारी है. जिसकी मौत ठंड लगने के कारण हो गई है.




